सरगरो की ढाणी जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने पर शिवसेना जालोर द्वारा कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।

 सरगरो की ढाणी जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने पर शिवसेना जालोर द्वारा कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन।


जालोर (उजीर सिलावट) मुख्यालय स्थित सरगरो की ढाणी जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण किये जाने पर शिवसेना जालोर द्वारा कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन। वर्तमान में सरगरों की ढाणी के लोग लक्ष्मी नारायण नगर, राजपूत हॉस्टल के पास परिवार सहित निवास करते आ रहे है। जो कि लोग रोज पेट पालने के लिए मजदूरी करने शहर में आते हैं तथा शाम को राजपूत हॉस्टल से होते हुए भंवरलाल नामक व्यक्ति के प्लॉट के आगे से घर लौटते हैं उक्त रास्ता मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत डामर सड़क सैंक्शन होकर मौके पर भंवरलाल के प्लॉट के आगे तक आई तो भंवर लाल व उसके परिवार वालों ने उक्त डामर सड़क का कार्य रुकवाया था। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में नगर परिषद द्वारा सूचना देकर उक्त सड़क का अतिक्रमण ध्वस्त करने तथा रास्ते में बांधा का निस्तारण को कहा।

इस कार्य के संबंध की नगर परिषद आयुक्त को ठेकेदार द्वारा दी गई जानकरी जिसकी प्रार्थना पत्र के संबंध में आयोग ने जालोर द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर जालोर,  कोतवाली जालोर से सुरक्षा के लिए पत्र लिखा था तथा नगर परिषद उडनदस्ता द्वारा दिनांक 25.04.2023 को उक्त चिन्हित स्थल पर मौके पर ग्रेवल सडक बनी हुई है उसके उपरांत भी रास्ते को बन्द किया गया। जिसको लेकर कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को सौपा ज्ञापन वही इसके बाद नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त दिलीप कुमार माथुर को भी ज्ञापन सौपकर रास्ते को खुलवाने की बात से अवगत करवाया । इसी दौरान शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना जिला सचिव योगी शेषनाथ, शिवसेना सदस्य सुरेन्द्रसिंह, भंवर, हंजाराम, रमेश, मुकेश, कपुराराम, मोहनलाल, खेताराम, भोपालसिंह, जसवंत सिंह, अनिल, भरतनाथ तथा महिलाएं हवली देवी, पंकी देवी, फूली, सुन्दर आदि कई महिलाएं आदि मौके पर मौजुद रहे।

और नया पुराने