बंदूक की नोक पर खेती की जमीन पर कब्जा करने का लगा आरोप पट्टाशुदा आदिवासी परिवार ने आरोपी सहित उसकी पत्नी और दो बेटों के खिलाफ केस करवाया दर्ज

 बंदूक की नोक पर खेती की जमीन पर कब्जा करने का लगा आरोप

पट्टाशुदा आदिवासी परिवार ने आरोपी सहित उसकी पत्नी और दो बेटों के खिलाफ केस करवाया दर

सिरोही 


जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में बंदूक के दम पर एक आदिवासी 

पट्टाशुदा परिवार के कृषि भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा जिसके बाद एसपी ने पिंडवाड़ा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। पिंडवाड़ा पुलिस ने कब्जा करने वाले आरोपी, उसकी पत्नी और 2 बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच पिंडवाडा थाने के हेड कॉन्स्टेबल कसनाराम को सौंपी है। वहीं  एसपी को सौंपी शिकायत में सारणफली अजारी निवासी रणा राम पुत्र भीका गरासिया ने बताया कि उसकी कृषि भूमि चवरली में आई हुई है। गत 24 जून की सुबह 11 बजे उसकी पत्नी और बेटे कृषि भूमि पर साफ सफाई कर रहे थे। इस दौरान नारायण लाल पुत्र कालूजी, उसकी पत्नी और बेटे हाथों में हथियार लेकर आए तथा नारायण के हाथ में बंदूक थी। नारायण ने उसके बेटों को कहा कि जमीन खाली करके चला जा। मैं यहां पर समतलीकरण करके अपनी जमीन में मिलाऊंगा। इस पर उसके बेटे ने कहा कि हमारी जमीन है, तो नारायण लाल उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगा।


पीड़ित का कहना है कि 

उसके बेटे ने नारायण को गाली-गलौज करने के लिए मना किया तो नारायण ने उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसके बेटे की गर्दन के पास से निकल गई। इसके बाद नारायण लाल के बेटों ने उसके बेटे पर धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद सभी लोगों ने उसके बेटों के साथ मारपीट की। घटना एसपी के संज्ञान में आने के बाद आगे मामले की जांच पिंडवाड़ा थाना पुलिस कर रही है।


और नया पुराने

Column Right

Facebook