जैसलमेर में गुरुवार से 4 दिन अच्छी बारिश के आसार
जैसलमेर में गुरुवार से 4 दिन अच्छी बारिश के आसार
6 को हल्की व 7 से 9 जुलाई तक तेज बारिश से भीगेगी गोल्डनसिटी
जैसलमेर - जैसलमेर में तेज गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। मंगलवार को सबसे गर्म शहर 41.4 डिग्री पारे के साथ गंगानगर रहा। दूसरे नंबर पर 40.8 डिग्री तापमान के साथ बीकानेर और 40.2 डिग्री तापमान के साथ जैसलमेर जिला तीसरे नंबर पर रहा। वहीं बुधवार को भी जैसलमेर में तापमान 40 के पार ही रहा। गौरतलब है कि पिछले चार पांच दिनों से पड़ रही तेज गर्मी व उमस से लोग परेशान नजर आए। उमस का असर इतना तेज है कि कूलर व पंखे भी फेल हो रहे हैं। दिन के साथ रात के पारे में गिरावट नहीं होने के कारण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से एक बार फिर जिले में मानसून एक्टिव होने वाला है। जिससे जिले में बारिश की झड़ी लगने के साथ ही गर्मी व उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
कल से मानसून फिर से होगा एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जिले में 6 जुलाई से मानसून सक्रिय हो जाएगा। 6 से 9 जुलाई तक जिले में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश होगी। जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार 6 जुलाई को जिले में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 7 से 9 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं बुधवार को हल्की हवाएं चली। हालांकि हवाओं से हल्की राहत मिली मगर तेज धूप में सभी परेशान हुए। गौरतलब है कि इस बार जून महीने के आखरी दिनों में ही मानसून ने दस्तक दे थी। लेकिन दो तीन दिन बारिशों का दौर चलने के बाद बारिशों का दौर थम गया। लेकिन अब एक बार फिर जिले में मानसून की बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं