बाड़मेर में तस्कर एनकाउंटर, परिजनों ने दिया धरना आरएलपी ने परिजनों से ली जानकारी, बायतु MLA ने उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
बाड़मेर में तस्कर एनकाउंटर, परिजनों ने दिया धरना
आरएलपी ने परिजनों से ली जानकारी, बायतु MLA ने उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश
मृतक तस्कर ओमाराम और घायल कौशलाराम।
बाड़मेर- जोधपुर ग्रामीण पुलिस, डीएसटी और बाड़मेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इनामी तस्कर ओमाराम का एनकाउंटर में मौत हो गई। वहीं, दूसरा इनामी तस्कर कौशलाराम घायल हो गया। एनकाउंटर के दूसरे दिन पॉलिटिक्स शुरू हो गई। आरएलपी सुप्रीमों एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक प्रतिनिधि मंडल जोधपुर मोर्चरी भेजा है। दूसरी तरफ बायतु विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि पुलिस मुठभेड़ घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर इस मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं परिजनों ने जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया। इधर बाड़मेर जिले के गिड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ है।
आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग और जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने परिजनों से की मुलाकात। |
दरअसल, बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके चैनपुरा-होलोणी रोड पर शुक्रवार दोपहर को दो इनामी तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई। तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर भी चार-पांच राउंड फायर किए। जवाबी फायर में एक तस्कर की मौत व दूसरा घायल हो गया। घायलावस्था में दोनों को राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनामी तस्कर ओमाराम निवासी भोजासर बायतु को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक ओमाराम के शव को जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, गंभीर घायल कौशलाराम लेगा जोधपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। छह माह से तस्कर कौशलाराम लेगा व उसकी गैंग पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। कई बार तस्कर पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर फायरिंग कर भाग जाते थे।
आरएलपी सुप्रीमों एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट |
परिजन बैठे जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर
शनिवार को सुबह से जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल परिसर में ओमाराम के रिश्तेदार बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए है। वहां पर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं, आरएलपी सुप्रीमों सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरएलपी प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग तथा पाटी के नेताओं को परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए कहा है। प्रतिनिधि मंडल एमएलए पुखराज गर्ग, जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल सहित नेताओं ने हॉस्पिटल परिजनों से मुलाकात की है। सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल को एनकाउंटर की जानकारी देंगे। इसके बाद आगे क्या करना निर्णय लेंगे।
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने ट्वीट कर उच्चाधिकारियों से उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। |
आरएलपी प्रतिनिधिमंडल मिला परिजनों से
प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर मारा गया ओमाराम और कोशलाराम घायल हुआ है। इस संबंध में पार्टी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने हमें परिजनों से मिलने के लिए भेजा। कहा कि मुठभेड़ के वास्तवित तथ्य, किन परिस्थितियों में हुई है। यह सभी बताने के लिए कहा। हम लोगों ने परिजनों से मुलाकात कर ली है। वापस हनुमान बेनीवाल से बात करेंगे। उसके बाद उनका जो दिशा निर्देश होगा उसके अनुसार आगे की बात करेंगे। परिजनों की मांग है कि मुठभेड़ गलत की है। परिजनों के मुताबिक इन्होंने कोई क्रॉस फायरिंग नहीं की है और नहीं कोई हथियार थे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तस्करों को बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल लेकर आए। वहां से मृतक व घायल दोनों का जोधपुर भेज दिया । |
मृतक 50 हजार का और घायल तस्कर 1,02,000 रुपए का इनामी
राजस्थान पुलिस ने ऑफिशियल ट्वीटर से ट्वीट कर जानकारी दी है कि जोधपुर ग्रामीण और बाड़मेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 रुपए के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम की पुलिस मुठभेड़ मौत हो गई। वहीं 1 लाख 2 हजार का इनाम बदमाश कौशलाराम घायल हो गया है। दोनो डोडा-पोस्त, हथियार तस्कर, हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर पुलिस रिमांड से फरार हुए है। जोधपुर ग्रामीण, कमिशनरेट और बाड़मेर प्रतापगढ़ और महारार्ष्ट के मोस्ट वांटेड थे।
मुंबई पुलिस कस्टडी से मृतक ओमाराम स्कार्पियों से लेकर हुआ था फरार
बाड़मेर पुलिस ने करीब ढाई माह पहले अप्रैल माह में सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव में पुलिस और तस्करों बीच मुठभेड़ के बाद इसी गैंग के मृतक ओमाराम सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था। साथ ही डोडा-पोस्त से भरी तीन स्कार्पियों को भी जब्त किया था। इसमें एक स्कार्पियो मुंबई से चुराई हुई थी। मुंबई पुलिस ने प्रोडेक्शन वारंट पर ओमाराम को गिरफ्तार कर मुंबई ले गई। कोर्ट में पेश करने के दौरान कौशलाराम गैंग ने प्लानिंग कर ओमाराम को स्कार्पियों से लेकर फरार हो गए थे।
मृतक ओमाराम, ढाई माह पहले अप्रैल में मुंबई पुलिस कस्टडी से स्कार्पियों से फरार हो गया था। |
थानेदार की गाड़ी को टक्कर मारकर हुआ था फरार
तस्कर कौशलाराम लंबे समय से मध्यप्रदेश के नीमच व चित्तौड़गढ़ से अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी में लिप्त है। स्वयं व गैंग सदस्यों से लग्जरी गाड़ियों में खेप लाकर बायतु, गिड़ा सहित बाड़मेर जिले में सप्लाई करता था। खासकर बायतु में बड़े स्तर पर तस्करी का नेटवर्क चला रहा था। इस पर करीब चार-पांच माह पहले तत्कालीन बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश ने तस्कर का पीछा किया तो कौशलाराम अपने साथियों के साथ थानेदार की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से भाग गया था। इस दौरान बायतु प्रधान का बेटा भी साथ में होने से मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया था। इसके बाद थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं