मोदरान मे रेलवे पटरी पार करते समय हुआ हादसा युवक घायल



जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

मोदरान । जालोर जिले के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर मोदरान रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रासीग सी 72के आगे आज एक युवक पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आजाने पर घायल हुआ ।

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार धानसा निवासी दीपाराम पुत्र सुराराम जाती हरिजन मोदरान रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रांसीग सी 72 के पास से रेलवे पटरी पार करते समय रेल की चपेट मे आने से कमर के नीचे चोट लगने से हड्डी फैक्चर होने की जानकारी मिल रही वही युवक सही सलामत है। 

जानकारी के अनुसार सुबह साढे ग्यारहा बजे ट्रेन संख्या 14820 साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस के ईन्जन लोको पॉयलोट की सुझबुझ से एमरजेंसी बरैक लगा देने युवक की जान बच गई ।युवक मोदरान रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासीग सी 72 के आगे पटरी पार कर रहा था जिससे ट्रेन की चपेट मे आजाने से घायल हो गया। घटना के बाद करीबन आधे घंटे तक ट्रेन खडी रही थी । वही युवक को ट्रेन द्वारा जालोर के ट्रामा सेन्टर मे भर्ती करवाया गया है ।

और नया पुराने