अगले सप्ताह आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट 48 प्रत्याशियों की घोषणा संभव; 1 अक्टूबर को दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक
अगले सप्ताह आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट
48 प्रत्याशियों की घोषणा संभव; 1 अक्टूबर को दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक
जयपुर- विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट अगले सप्ताह आ सकती है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रदेश संगठन की रिपोर्ट के साथ-साथ दो दिन पहले जयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी विधानसभावार टिकटों को लेकर मंथन कर चुके हैं। अब 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की बैठक में लिस्ट पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद कभी भी बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर की बैठक में राजस्थान को लेकर चर्चा की जाएगी।
पहली लिस्ट में हो सकती है 48 प्रत्याशियों की घोषणा
पहली लिस्ट में भाजपा ए और डी कैटेगरी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ये वे सीटें हैं, जहां भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है। ए में 29 और डी कैटेगरी में 19 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा सी कैटेगरी की कुछ सीटों पर भी टिकटों की घोषणा संभव है। पहली लिस्ट के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- नड्डा और शाह की बैठक में आगामी चुनावी प्रक्रिया और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। जब भी सीईसी की बैठक होगी। उसमें राजस्थान के विषयों को लेकर भी चर्चा होगी।
19 कमजोर सीटों पर पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा
19 कमजोर सीटों में दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपूतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा, और बस्सी विधानसभा शामिल है।
इन 29 सीटों पर भाजपा तीन चुनावों से कभी नहीं हारी
29 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं हारी। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल समेत दो अन्य विधानसभा शामिल है।
राजस्थान से ये नेता होंगे बैठक में शामिल
सीईसी की बैठक में राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी शामिल होंगे। वहीं स्थायी सदस्य के तौर पर राजस्थान से ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी की सभा के बाद आएगी लिस्ट
मानकर चला जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की 2 अक्टूबर को सांवलिया सेठ मंदिर और 5 अक्टूबर को जोधपुर में प्रस्तावित जन सभाओं के बाद बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होगी। चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें रेलवे, एयरपोर्ट, एनएचएआई, पेट्रोलियम, पर्यटन सर्किट आदि केंद्रीय मंत्रालयों से जुड़ी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं