राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी पहुंचे आहोर, विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा, प्रदेश में सरकार रिपीट करने का दावा



 राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी पहुंचे आहोर

विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से की चर्चा, प्रदेश में सरकार रिपीट करने का दावा

आहोर - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और राजस्थान सह प्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर ब्लॉक अध्यक्षों, पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, मण्डल अध्यक्षों सहित प्रमुख कांग्रेस जनों से रायशुमारी की तथा आहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार कैसे जीते इस बारे में विस्तृत से चर्चा की। राठौड़ ने कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों व पंचायतराज के जनप्रतिनिधियों से बंद कमरे में वन टू वन मुलाकात कर आहोर विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक हालात की जानकारी ली। आहोर विधानसभा से दावेदारी पेश करने वाले प्रदीप सिंह सियाणा, सवाराम पटेल, लालसिंह धानपुर , सरोज चौधरी,खीमाराम चौधरी, मंशा चौधरी, उमसिंह राठौड़, लीला राजपुरोहित, ललित चौधरी, सीताराम मीणा के अलावा अन्य दावेदारों ने सहप्रभारी से मिलकर अपने अपने पक्ष में जानकारी दी। टिकट के दावेदार वे अपने साथ समर्थकों को भी लेकर साथ आए। समर्थक अपने नेता के पक्ष में राय भी प्रकट की। रायशुमारी के बाद सहप्रभारी विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस ने ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों व पंचायतराज जनप्रतिनिधियों का फीडबैक लिया है। कार्यकर्ताओं की भावनाओं को चुनाव चयन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बने।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, जिला संगठन महासचिव विरेन्द्र जोशी, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, सोमा भाई सरगरा, बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष सरोज चौधरी, मांगीलाल प्रजापत, जिला महासचिव लालसिंह धानपुर समेत कई लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook