देवरानी के परिवारवालों ने जेठानी को कैंपर से कुचला, मौत पति बोला- पहले उसे रॉड से पीटा, मैं बोनट पर चढ़कर बचा
देवरानी के परिवारवालों ने जेठानी को कैंपर से कुचला, मौत
पति बोला- पहले उसे रॉड से पीटा, मैं बोनट पर चढ़कर बचा
जोधपुर - जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना इलाके के सालोड़ी गांव में रविवार रात 8 बजे महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने कैंपर से कुचलकर जेठानी का मर्डर कर दिया। जेठ को भी कैंपर से कुचलने की कोशिश की लेकिन वह कार के बोनट पर चढ़ गया। आरोपी उसे एक किलोमीटर तक घसीटते ले गए। राजीव गांधी थाना इंचार्ज शकील अहमद ने बताया- सालोड़ी गांव निवासी भींयाराम सारण का पत्नी रेखा से झगड़ा चल रहा है। रविवार शाम दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रेखा ने अपने पीहर सूरसागर (जोधपुर) में मां को फोन कर झगड़े की बात बताई।
पति बोला- पहले उसे रॉड से पीटा, मैं बोनट पर चढ़कर बचा
जोधपुर - जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना इलाके के सालोड़ी गांव में रविवार रात 8 बजे महिला के पीहर पक्ष के लोगों ने कैंपर से कुचलकर जेठानी का मर्डर कर दिया। जेठ को भी कैंपर से कुचलने की कोशिश की लेकिन वह कार के बोनट पर चढ़ गया। आरोपी उसे एक किलोमीटर तक घसीटते ले गए। राजीव गांधी थाना इंचार्ज शकील अहमद ने बताया- सालोड़ी गांव निवासी भींयाराम सारण का पत्नी रेखा से झगड़ा चल रहा है। रविवार शाम दोनों में आपस में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रेखा ने अपने पीहर सूरसागर (जोधपुर) में मां को फोन कर झगड़े की बात बताई।
यह हुई वारदात
रविवार 8 बजे रेखा की मां, बहन, जमाई समेत 6 लोग कैंपर लेकर रेखा को लेने सालोड़ी पहुंच गए। उन लोगों ने रेखा के पति भींयाराम से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। भींयाराम के मकान से 50 मीटर की दूरी पर ही उसका बड़ा भाई पप्पूराम रहता है। घर से हो-हल्ले की आवाज आई तो पप्पूराम और उसकी पत्नी सुखी देवी भींयाराम के घर बीच-बचाव करने पहुंचे। पप्पूराम ने बताया- हमने उनका झगड़ा छुड़ाना चाहा तो रेखा के पीहर वालों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रेखा की मां, उसकी बहन, बहन के पति समेत 6 लोगों ने पत्नी को पीटा। उसके सिर पर सरिए से वार किए। घायल होकर वह सड़क पर गिर पड़ी तो उसके ऊपर से कैंपर निकाल दी। मेरे भाई के साथ भी मारपीट की गई। मुझे भी कैंपर से कुचलने के लिए गेट तोड़ते हुए कैंपर निकली। मैं बचकर बोनट पर चढ़ गया। गांव से एक किलोमीटर आगे तक वे लोग कैंपर दौड़ाते चले गए। गांव के चौक के मोड़ पर मार्केट आया तो मैंने स्टीयरिंग पर छीना-झपटी की। मार्केट और चौराहे से दौड़कर आए ग्रामीणों ने कैंपर रुकवाई। इसके बाद आरोपियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों को जब पता चला कि आरोपी पत्नी को रौंदकर आए हैं तो कैंपर को आग लगा दी। कुछ लोगों ने भीड़ से बचाकर आरोपियों को दुकान में बंद कर उनकी जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद ग्रामीण सुखी देवी को परिजन एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजीव गांधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेखा समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
मासूमों के सिर से उठा मां का साया
सुखी देवी और पप्पूराम के दो बच्चे है। एक 13 साल का दिनेश कक्षा 8 में पढ़ाई करता है। वहीं 11 साल का सुरेश 6 कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। घटना के समय दोनों घर पर थे। उन्हें नहीं पता था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही। दोनों के सिर से मां का साया उठ गया। घटना के बाद सोमवार दोपहर पुलिस ने एमडीएम हॉस्पिटल से महिला की बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंपा। ग्रामीणों ने मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। पप्पूराम ट्रक ड्राइवर है। उसका भाई भींयाराम भी ट्रक चलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं