अपनी पाठशाला का प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया ।
जालोर (यू.एस.सिसोदिया)एकलव्य फाउंडेशन जालोर द्वारा संचालित कालबेलिया की ढाणी, माजीसा कॉलोनी, धवला रोड ,जालौर स्थित अपनी पाठशाला मैं अध्यनरत घुमंतु, कचरा चूगने वाले , भीख मांगने वाले, जुग्गी झुपड़ियो में रहने वाले, अनाथ, शिक्षा से वंचित बच्चो का प्रथम वार्षिकोत्सव आज सोमवार को जालौर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर कार्यकर्म शुभारंभ
अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर ने बताया कि अपनी पाठशाला के वार्षिक उत्सव में डॉ मुकेश चौधरी, दिनेश कुमार गहलोत, डॉ. पवन ओझा, तरुण सिद्धावत , राजू चौधरी श्रीकांत भूतड़ा, अरुण भट्ट, साक्षी सेन, हरबंश सिंह , जहवारनाथ भोपाजी,सपना बजाज सहित बतौर अतिथि मोजूद थे
कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर कार्यकर्म शुभारंभ किया, कार्यक्रम में एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पी बी सैन के नेतृत्व में एकलव्य फाउंडेशन की और से सभी अतिथियों का साफा ,दुपट्टा ,मोमेंट देकर स्वागत ,अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के आरंभ में भरत कुमार जिंनगर ने अपने स्वागत भाषण में अपनी पाठशाला में 1 वर्ष में हुए शैक्षणिक के कार्य एवम गतिविधियों में पाठशाला की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला पाठशाला का वार्षिक उत्सव पाठशाला की उन्नति का परिचारक है बच्चों की प्रतिभा योग्यता प्रगति कार्य कुशलता के मूल्यांकन का अधीन है और योग्य प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार सम्मान देने का दिन है अपनी पाठशाला के छात्राओं ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया तथा शैक्षणिक एवं पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अपनी पाठशाला की प्रशंसा की और इनको सुविधा मुहैया करने की बात कही
मुख्य अतिथि प्रमोद सीरवी ने अपनी पाठशाला की प्रशंसा की और इनको सुविधा मुहैया करने की बात कही। अपनी पाठशाला में बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है जो एक बहुत अनुकरणीय कार्य है सीरवी ने अपनी पाठशाला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश चौधरी ने भी अपने पाठशाला के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें और हर संभव मदद करने की बात कही । अपनी पाठशाला के इस कार्यक्रम की रूपरेखा व मंच संचालन सीनियर नर्सिग ऑफिसर शहजादखान ने किया कार्यक्रम के अंत में एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पीबी सेन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों को टी-शर्ट और पेंट खुशबू कंस्ट्रक्शन करड़ा द्वारा वितरित किए गए , श्री आशापुरा ग्रुप कोल्हापुर द्वारा टीशर्ट , व एडवोकेट मुकेश कुमार द्वारा स्कूल ड्रेस देने व अपनी पाठशाला के लिए नए टिन शेड् बनाकर देने की घोषणा की गई तथा अर्जुन चौधरी आरसी एंटरप्राइजेज जालौर द्वारा मोमेंट वितरित किए गए कार्यक्रम में महेंद्र माली, रविन्द्र राव, बादल बारोट, रमेश परमार, भरत सुदेश, रविंद्रसिंह, श्रवण कुमार ,सुकि देवी, संदीप जोशी ,रमजान खान, लेहरकी देवी, जितेंद्र सिंह अर्जुन सागर सूरजपाल सिंह कमलेश भाटी सहित कालबेलिया ढाणी के लोग मौजूद थे
जालोर (यू.एस.सिसोदिया)एकलव्य फाउंडेशन जालोर द्वारा संचालित कालबेलिया की ढाणी, माजीसा कॉलोनी, धवला रोड ,जालौर स्थित अपनी पाठशाला मैं अध्यनरत घुमंतु, कचरा चूगने वाले , भीख मांगने वाले, जुग्गी झुपड़ियो में रहने वाले, अनाथ, शिक्षा से वंचित बच्चो का प्रथम वार्षिकोत्सव आज सोमवार को जालौर उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर कार्यकर्म शुभारंभ
अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर ने बताया कि अपनी पाठशाला के वार्षिक उत्सव में डॉ मुकेश चौधरी, दिनेश कुमार गहलोत, डॉ. पवन ओझा, तरुण सिद्धावत , राजू चौधरी श्रीकांत भूतड़ा, अरुण भट्ट, साक्षी सेन, हरबंश सिंह , जहवारनाथ भोपाजी,सपना बजाज सहित बतौर अतिथि मोजूद थे
कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर कार्यकर्म शुभारंभ किया, कार्यक्रम में एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पी बी सैन के नेतृत्व में एकलव्य फाउंडेशन की और से सभी अतिथियों का साफा ,दुपट्टा ,मोमेंट देकर स्वागत ,अभिनंदन किया गया कार्यक्रम के आरंभ में भरत कुमार जिंनगर ने अपने स्वागत भाषण में अपनी पाठशाला में 1 वर्ष में हुए शैक्षणिक के कार्य एवम गतिविधियों में पाठशाला की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला पाठशाला का वार्षिक उत्सव पाठशाला की उन्नति का परिचारक है बच्चों की प्रतिभा योग्यता प्रगति कार्य कुशलता के मूल्यांकन का अधीन है और योग्य प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार सम्मान देने का दिन है अपनी पाठशाला के छात्राओं ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया तथा शैक्षणिक एवं पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
अपनी पाठशाला की प्रशंसा की और इनको सुविधा मुहैया करने की बात कही
मुख्य अतिथि प्रमोद सीरवी ने अपनी पाठशाला की प्रशंसा की और इनको सुविधा मुहैया करने की बात कही। अपनी पाठशाला में बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है जो एक बहुत अनुकरणीय कार्य है सीरवी ने अपनी पाठशाला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस अवसर पर डॉक्टर मुकेश चौधरी ने भी अपने पाठशाला के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें और हर संभव मदद करने की बात कही । अपनी पाठशाला के इस कार्यक्रम की रूपरेखा व मंच संचालन सीनियर नर्सिग ऑफिसर शहजादखान ने किया कार्यक्रम के अंत में एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पीबी सेन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों को टी-शर्ट और पेंट खुशबू कंस्ट्रक्शन करड़ा द्वारा वितरित किए गए , श्री आशापुरा ग्रुप कोल्हापुर द्वारा टीशर्ट , व एडवोकेट मुकेश कुमार द्वारा स्कूल ड्रेस देने व अपनी पाठशाला के लिए नए टिन शेड् बनाकर देने की घोषणा की गई तथा अर्जुन चौधरी आरसी एंटरप्राइजेज जालौर द्वारा मोमेंट वितरित किए गए कार्यक्रम में महेंद्र माली, रविन्द्र राव, बादल बारोट, रमेश परमार, भरत सुदेश, रविंद्रसिंह, श्रवण कुमार ,सुकि देवी, संदीप जोशी ,रमजान खान, लेहरकी देवी, जितेंद्र सिंह अर्जुन सागर सूरजपाल सिंह कमलेश भाटी सहित कालबेलिया ढाणी के लोग मौजूद थे