गणेश चतुर्थी पर निकली शोभायात्रा मनमोहक झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
जालौर (यू.एस.सिसोदिया) रविवार रात्रि में गणेश भक्त मंडल पूरा मोहल्ला द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन भेरुनाथ अखाड़े के शेर नाथ जी महाराज शीतल नाथ जी महाराज के सानिध्य में हुआ भजन संध्या कागज गणपति वंदना गुरु वंदना से बालोतरा के भजन गायक हर्ष माली ने किया वही माली ने भगवान भोलेनाथ बाबा रामदेव जी खाटू श्याम जी के शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया उसके बाद अजमेर की भजन गायिका पिंकी गहलोत ने माता रानी भटियाणी खाटू श्याम भेरुजी बालाजी के भजनों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए भजन संध्या के दौरान हरियाणा का कलाकार रामू राजस्थानी अशोक बंजारा के द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई देर रात हास्य कलाकार जगिया पिंटिया ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर स्रोतों को अच्छा-अच्छा कर लोटपोट किया वही भजन संध्या के दौरान गणेश भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया साथ ही कूपन का ड्रा निकाला गया जिसमें लकी ड्रा में विजेताओं को सम्मानित किया गया सवेरे 4:00 बजे महा आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आयोजक मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। वही सोमवार को सवेरे गणपति विसर्जन की शोभायात्रा पूरा मोहल्ला शेरवाना होते हुए सूरजपोल अस्पताल चौराहा जोशी सर्कल पंचायत समिति गिटको होटल होते हुए सिरे मंदिर तलहटी पहुंची जहां पर ढोल धमाके के साथ गणपति का विसर्जन किया गया साथ ही शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ राधा कृष्ण की झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी शोभायात्रा में बैंड की मधुर ध्वनियों पर श्रोताओं ने जमकर नृत्य भी किया भाई शोभायात्रा मे हाथी बैलगाड़ी ऊंट गाड़ी में श्रद्धालु जयकारे लगाते नजर आए! शोभायात्रा में संत शीतलई नाथ जी महाराज का सानिध्य रहा। इस दौरान आयोजक मंडल के कार्यकर्ता पूर्ण प्रकाश नाग, तरुण त्रिवेदी ,देवेंद्र सोनी, हितेश सोनी, कमलेश सोनी ,संदीप खत्री, मानक सोनी, नितेश भटनागर, शैलश दवे, रमन सोनी, राजू सोनी, धर्मेंद्र गर्ग, नीलेश सोनी, सुरेश सोनी सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित भारी संख्या में शहर वासी मौजूद रहे।