आहोर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित का परिणाम जारी किया गया , जिसमें स्थाई गांव बिजली हाल आहोर के बेटे महिपाल चौधरी सुपुत्र हीरालाल चौधरी पीटीआई हाल ही में शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित में अंतिम रूप से चयन होने पर घर पे खुशी का माहौल । इसी बीच एबीवीपी नगर अध्यक्ष रमेश कुमार दर्जी ने संगठन के साथी नगर उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी को घर जाकर माला , साफा , मुंह मीठाकर बधाई दीं । बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती, जो जल रहा हैं तिल तिल उसी दीए में उजाला होता हैं मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा और दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता इन्हीं कहावतों को सार्थक कर दिखाया महिपाल चौधरी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल 2 विज्ञान गणित में अंतिम रूप से चयनित होकर कर परिवार का नाम रोशन किया हैं।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लहराया परचम, साबित कर दिया पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती हैं परिवार सहित गांव में दौड़ी खुशी की लहर
byEk Aaina Bharat
-