पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल चौराया पर बाइक और गाय की हुई भीषण टक्कर
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल चौराया पर बाइक और गाय की हुई भीषण टक्कर
हादसे में गंभीर घायल को सिरोही ट्रॉमा सेंटर किया रवाना
पिंडवाड़ा - जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा कांटल मार्ग पर एक बाइक सवार तेज गति से आ रहा था तभी अचानक सड़क के बीच में एक गाय आने से बाइक सवार युवक गाय से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक भीषण टक्कर से गंभीर घायल हो गया वही गाय का जबड़ा भी टूट गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस व पिंडवाड़ा पुलिस को दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया। वहीं मरुधर आईना के संवादाता हडमत सिंह ने घटना की सूचना पिंडवाड़ा क्षेत्र के पांजरा पोल गौशाला को दी। जिस पर पांजरा पोल से पशु चिकित्सक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और पशु वाहन एम्बुलेंस में घायल गाय को लेकर गौशाला के लिए टीम रवाना हुई। पिंडवाड़ा पुलिस घायल युवक की पहचान में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं