राजस्थान में BJP ने जारी किए 41 नाम, सांचोर से इस बार देवजी ऍम पटेल मैदान में
पहली लिस्ट में 41 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, 7 सांसदों को मैदान में उतारा; एक रिटायर्ड IAS को भी टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। उदयपुरवाटी से राजेंद्र सिंह गुढ़ा के सामने बीजेपी ने उम्मीदवार उतार दिया है। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से, सांसद (अलवर) बालकनाथ को तिजारा से, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी को किशनगढ़, सांसद (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार को मंडावा, सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी को विद्याधर नगर, सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा, सांसद (जालोर-सिरोही) देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा गया है। रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी (जयपुर) से टिकट दिया गया है।
राजवी और राजपाल के टिकट कटे
पहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी के नाम नहीं हैं। विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है।