शाही जामा मस्जिद जालोर के सोहराब खान खोखर बने अध्यक्ष
जालोर (यू.एस.सिसोदिया) मुख्यालय स्थित शाही जामा मस्जिद साँड़बाव जालोर नवनियुक्त कमेटी गठित। वही नव नियुक्त कमेटी द्वारा बैठक रखी गई जिसमें राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ, जयपुर द्वारा आदेश में 2023/3998-4004 दि. 28-06. 2023 को शाही जामा मस्जिद के देखरेख व सार-संभाल व्यवस्था को लेकर नई कमेटी का गठन कर कमेटी नियुक्त की गई थी नवनियुक्त अध्यक्ष सोहराब खान खोखर को शाही जामामस्जिद के पूर्व अध्यक्ष पहाडू खान मेहर ने सौपा चार्ज जिसके साथ ही इस प्रकार कमेटी गठित की गई जिसमें नायब सदर अरमान अली सैयद, सचिन नाहिद अली सैया, कोषाध्यक्ष तौसीद अली, सहकोषाध्यक्ष काजिम अली - मुजफ्फर अली सैयद, आसीफ खाँ,जाकीर अली अंसारी, अब्दुल गफूर, शाहबाज मेहर, जफर अली, नाहिद अली, मुश्ताक खाँ मेहर, मोहम्मद युनुस, वाजिद अली, राजू खां खमड़ा, नवाब खाँ सिलावट को नियुक्त किया गया व आज से नवनियुक्त कमेटी ने शाही जामा मस्जिद का चार्ज लिया है।