फैशन


 

Breaking News

जिला स्तरीय क्रोस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न, मुकेश कुमार ने जीता सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब।



 जालोर (उजीर सिलावट) आर्य वीर दल व जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रोस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हुई। सिरे मन्दिर की तलहटी से प्रातः 8 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता में धावकों ने अलग अलग आयुवर्ग में तय मानदण्ड के अनुसार दो  किलोमीटर से दस किलोमीटर की दौड़ लगाई व राज्य स्तर के लिये अपना चयन कराया।जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा व अध्यक्ष भरत मेघवाल ने प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर में मुकेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब जीता।वहीं रमेश कुमार ने द्वितीय व हरिश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 18वर्ष आयुवर्ग में  रणछोडराम ने प्रथम,चैनसिंह ने द्वितीय व लक्ष्य ने तृतीय स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता के 16वर्ष आयुवर्ग में भूपेंद्र कुमार,धनाराम,कार्तिक ने क्रमश पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।बालिकाओं के सोलह वर्ष आयुवर्ग में जिले की उभरती एथलिट प्रांजल गेहलोत ने दो किलोमीटर की दौड़ सात मिनट में पूरी कर राज्य स्तर के लिये अपना चयन कराया।इस प्रतियोगिता में सभी वर्गों के विजेता खिलाड़ी 22 से 23 दिसम्बर तक बीकानेर में राजस्थान एथलेटिक्स संघ व बीकानेर एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रोस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस दौरान ग्राम सेविका शारदा गेहलोत,छगननाथ,चिंकु देवी, कैलाशचंद्र,विजयपाल सिंह, भरत कुमार,सुनीता चौधरी, श्रवण कुमार सहित लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं