#Barmer सड़क किनारे मिला युवक का शव परिजनों का आरोप- पीट-पीट कर मार डाला
#Barmer सड़क किनारे मिला युवक का शव
परिजनों का आरोप- पीट-पीट कर मार डाला
बाड़मेर - सड़क किनारे संदिग्ध हालात में एक दलित युवक का शव मिला है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के धनाऊ थानान्तर्गत कितनोरिया गांव की है। मौके पर चौहटन डीएसपी कृतिका यादव व धनाऊ पुलिस टीम मौके पर है। वहीं, एफएसएल टीम ने मौके सबूत जुटाए है। वहीं मृतक के शव को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। इधर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि कितनोरिया गांव सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर धनाऊ पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक की शिनाख्त जेठाराम मेघवाल के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। फिलहाल शव को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
एफएसएल टीम ने जुटाये सबूत
पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए है। वहीं, जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की ओर फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं दी है। परिजनों का आरोप है कि रात को युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की और पीट-पीट कर मर्डर कर दिया है।
पूर्व मंत्री और विधायक पहुंचे हॉस्पिटल
मृतक के शव को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहां पर पूर्व मंत्री गफूर अहमद, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल मौके पर पहुंचे। वहीं धनाऊ तहसीलदार अमीन खान व पुलिस के अधिकारी परिजनों वार्ता कर रहे है।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
डीएसपी कृतिका यादव के मुताबिक कितनोरिया गांव में मृतक जेठाराम का शव मिला है। परिजनों से रिपोर्ट मांगी गई। लेकिन अभी तक इन्होंने दी नहीं है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। पुलिस टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं