फैशन


 

Breaking News

आरओ शीतल जल प्याऊ, पीएमओ डॉ पूनम टॉक एवं लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन

 आरओ शीतल जल प्याऊ, पीएमओ डॉ पूनम टॉक एवं लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन



जालोर (उजीर सिलावट ) मुख्यालय स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भामाशाह दीपेश सिद्दावत की प्रेरणा से लगाया आरओ शीतल जल प्याऊ, पीएमओ डॉ पूनम टॉक एवं लॉयंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन, आरओ वाटर कुलर भामाशाह स्व.इंदुबाला की स्मृति में सौजन्य मनोहर लाल मेवाड़ा आमेट द्वारा गार्गी सिद्दावत पत्नी राज सिद्दावत,निधि मेवाड़ा,  की याद में राजकीय सामान्य चिकित्सालय में आरओ लगाकर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों सहित लोगो के पीने के पानी की होगी सुविधा । इस दौरान लॉयन्स क्लब जालोर के अध्यक्ष डॉ एसपी शर्मा, श्याम सुंदर गोयल,किशन महेश्वरी, मधुर श्याम गुप्ता,कालूराज मेहता,रमेश महेश्वरी, पवन पेड़ीवाल,नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान,डॉ पवन ओझा,डॉ विजय मीणा,डॉ अभिषेक पटेल,नर्सिंग ऑफिसर रमज़ान खान सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं