फैशन


 

Breaking News

भिमसर के ग्रामीणो ने अडाणी कम्पनी पर हाइ कोर्ट के आदेशो कि पालना नही करने लगाये आरोप ग्रामीण पहूचे सांगङ पुलिस थाने

 भिमसर के ग्रामीणो ने अडाणी कम्पनी पर हाइ कोर्ट के आदेशो कि पालना नही करने लगाये आरोप ग्रामीण पहूचे सांगङ पुलिस थाने 



जैसलमेर / फतेहगढ़ (राकेश दहिया) जैसलमेर जिले के फतेहगढ उपखंड के भिमसर गांव के ग्रामीणो ने डरा धमका कर कम्पनी द्वारा जबरदस्ती कार्य करने के गम्भीर आरोप लगाये लगाये ग्रामीण सुमेरसिह हिरसिह चन्दन सिह आदी दर्जन भर लोग अपनी सिकायत ले कर सांगङ पुलिस थाने पहूचे सुमेरसिह ने बताया कि अडानी कंपनी द्वारा हमारे कब्जा सुदे जमिन पर हाई कोर्ट स्टे के बावजूद हाई कोर्ट के स्टे को धता बता कर स्थानिय प्रशासन के साथ मिलकर हमे डराधमका कर कार्य कर रहे है ग्रामीणो ने बताया कि हमारी सुनवाई कही पर नही हो रही है समय रहते हमारी समस्या का समाधान नही किया तो मजबुरन आन्दोलन करना पङेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी

कोई टिप्पणी नहीं