जिला कलेक्टर की प्रेरणा से लगाए परिंडे

 जिला कलेक्टर की प्रेरणा से लगाए परिंडे 



आहोर - जालोर जिलान्तर्गत जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की प्रेरणा से भैंसवाड़ा गाँव के बस स्टैंड व गाँवों में पानी पिने के लिए मिट्टी के परिंडे लगाए गए, इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए मिट्टी के परिंडे लगाना एक विश्वनीय कार्य है, पटवारी प्रीतम सिंह भैंसवाड़ा (चवरछा) ने बताया की प्रदेश में तेज गर्मी के चलते मुक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने को लेकर राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिन ने परिंडे चुग्गा पात्र आदि लगाने के आदेश के तहत जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के द्वारा प्रेरित करने पर गांव एवं आसपास के क्षेत्र में परिंडे लगाए गए, प्रीतम सिंह ने बताया की गर्मी के मौसम में  मुख्य पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने से बड़ा कोई सेवा धर्म नहीं, साथ हीं, प्रतिदिन उन परिंडो में पानी डालने का संकल्प भी लिया। सरपंच मोहसिंह ने बताया कि आज तेज गर्मी में पानी पीने के लिए पक्षियों को पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए हर व्यक्ति को जहां पक्षियों की आवाजाही ज्यादा होती है वहां पेड़ पौधों पर परिंडे लगाकर पानी उपलब्ध करवाना चाहिए। इस अवसर पर मोहन सिंह सरपंच चवरछा , प्रीतम सिंह पटवारी (हाल-चवरछा)भेंसवाड़ा ,लोकेंद्र सिंह सोनीगरा ,किरण सिंह कोटड़ी ,व पोसाराम घाँची ,धाराराम लाइनमैन भेंसवाड़ा मौजूद रहे।

और नया पुराने