भीनमाल से बाबा के भक्तो का पैदल संघ रवाना, भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना
भीनमाल से बाबा के भक्तो का पैदल संघ रवाना, भक्त बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना
भीनमाल(विक्रम राठी) भीनमाल से पैदल भक्तों का संघ बाबा रामदेव की समाधि रामदेवरा के दर्शनार्थ के लिए रवाना हुआ। संघ के संयोजक नरपत गिरी गोस्वामी ने बताया कि पैदल यात्रा संघ द्वारा खारी रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर से आरती की गई संघ को नागरिकों ने जयकारों के साथ रवाना किया। यात्रा संघ रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन कर अमन चैन खुशहाल की कामना करेगा।
संघ में नरपत गिरी गोस्वामी पंचायत समिति सदस्य भीनमाल ,विक्रम जैन तलेसरा, विजय भाई ,रवि बोकड़िया ,दिनेश दोशी, पथिक मोहनखेड़ा ,विकाश जैन, नारायण नामा ,दिनेश नामा ,अमीत भाई, दिलीप भाई मोदरान, जीतू भाई आलासन, मोहित जैन, जगदीश गिरी गोस्वामी पादरा, विक्रम सिंह चौहान सहित भक्त गण रवाना हुए।
कोई टिप्पणी नहीं