#जालोर 15 अगस्त से पहले ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव, यह रहेगा बदलाव
स्वतंत्रता दिवस के पर्व के दौरान शहर जालोर में यातायात व्यवस्था का प्रबंधन इस प्रकार रहेगा-
जालोर (उजीर सिलावट) जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 स्थानीय स्टेडियम शाह पुंजाजी गेनाजी ग्राउंड में मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजन के दौरान आमजन की सुरक्षा हेतु शहर जालोर की यातायात व्यवस्था को सचारू रूप से बनाये रखने हेतु दिनांक 15.08.2024 को वक्त 07.00 एएम से कार्यकम समाप्ति तक आहोर चौराहा से कॉलेज तिराया के मध्य यातायात पुर्णतया बंद रहेगा तथा कस्बा जालोर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगी।
1. बाडमेर सायला की तरफ से आने वाले भीनमाल की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पंचायत समिति से रेलवे स्टेशन, आहोर चौराहा, होते हुए अस्पताल चौराहा, मीरादातार होकर भीनमाल तरफ जायेगें तथा जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहन महेशपुरा, गोदन होते हुए आहोर रूट की तरफ निकलेगें।
2. जोधपुर की तरफ से आने वाले भीनमाल साईड के सभी भारी वाहन जीएसएस लेटा होते हुए गोल निम्बड़ी, धवला रोड़ होते हुए भीनमाल की तरफ जायेगें तथा बालोतरा, बाड़मेर साईड के वाहन गोदन, बादनवाड़ी, महेशपुरा, रेलवे फाटक, पंचायत समिति होते हुए निकलेगें। 3. भीनमाल की तरफ से आने वाले बाड़मेर, बालोतरा, सायला रूट के सभी भारी वाहन
मीरादातार, अस्पताल चौराहा, आहोर चौराहा, रेल्वे स्टेशन, पंचायत समिति होते हुए जायेगें तथा 4. कस्बा जालोर में कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल, मैदान में रहेगी तथा भीनमाल, आहोर की तरफ से आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बॉयज कॉलेज के पीछे के ग्राउण्ड एवं कॉलेज के द्वितीय गेट के सामने रोड़ के नीचे की तरफ किनारे पर रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं