सिरोही : ग्राम पंचायत अजारी के राजकीय बालिका विद्यालय के गेट के बाहर कूड़े का अंबार
ग्राम पंचायत अजारी के राजकीय बालिका विद्यालय के गेट के बाहर कूड़े का अंबार
पिंडवाड़ा/सिरोही
ग्राम पंचायत अजारी के राजकीय बालिका विद्यालय के गेट के बाहर कूड़े का अंबार है। गेट के बाहर का आलम यह है कि विद्यार्थियों को कूड़े और कीचड़ के ऊपर से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है और जब स्कूल पहुंच जाते हैं तो बदबू के कारण वहां बैठना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, न तो जनप्रतिनिधियों को इसकी पड़ी है और न ही ग्राम पंचायत अजारी को
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि यहां कूड़े का ढेर एक दिन की कहानी नहीं है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब यहां साफ-सफाई दिखती हो। वहीं उसी मार्ग पर एक निजी स्कूल के गेट के पास जो कक्षाएं बनी है उन कक्षाओं में कूड़े की इतनी बदबू आती है कि बच्चे वहां बैठने तक से कतराते हैं। एक तरफ देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है, वहीं शिक्षा के मंदिर के बाहर की गंदगी अभियान का मुंह चिढ़ा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास कोई डलावघर नहीं है, इसलिए यहां कूड़ा फेंकते हैं। वहीं ग्राम पंचायत अजारी ने भी कचरे के निजात के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है।
कोई टिप्पणी नहीं