नगर परिषद आयुक्त घर एसीबी का छापा 22 लाख रुपए की नगदी, करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले
नगर परिषद आयुक्त घर एसीबी का छापा
22 लाख रुपए की नगदी, करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले
सांचौर - सांचौर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के आयुक्त योगेश आचार्य के आवास समेत 9 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह एसीबी की टीम ने छापा मारा। छापेमारी में 22 लाख रुपए की नगदी समेत करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी और कार्यवाहक आयुक्त नगर परिषद सांचौर द्वारा अपने और अपने परिजनों के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपनी वैध आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की गई है। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।
शिकायत का एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इन्टेजिलेन्स शाखा ने गोपनीय सत्यापन किया। जिसमें आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला पाया। जिसके बाद एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में योगेश आचार्य के सांचौर, सूमेरपुर-पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान अलग अलग ठिकानों से 22 लाख रुपए से अधिक की नकदी, 7 आवासीय, व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज, 4 लक्जरी वाहन, 40 से अधिक मंहगी ब्राण्डेड घडियां, एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन और सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। इसके अलावा 1 बैंक लॉकर और कई बैंक खाते भी मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं