Jalore : जलदाय विभाग भीनमाल से तीन बड़े सेहरे सेवा निवृत हुए
जलदाय विभाग भीनमाल से तीन बड़े सेहरे सेवा निवृत हुए
रिपोर्ट - अमरु खा बागोड़ा
तगाराम रंगाला व सुनीलाल भीनमाल,जनाब हाजी मोहम्मद खा चेनपुरा वाले जलदाय विभाग भीनमाल से अपनी 40 साल की सर्विस बड़ी ही ईमानदार और लगन से पुरी की जनाब हाजी मोहम्मद खा वह सुनिलाल भीनमाल वह तगाराम रंगाला एक सरल स्वभाव के धनी हैं , इनके स्वभाव को देखते हुए जलदाय विभाग भीनमाल के सारे ऑफिसर उपस्थित हुए जिनमे एक्सन साहब और एईन और जेईन सहित तमाम अधिकारी वह कर्मसारी स्टाफ उपस्थित हुए और सबने मिलकर मुबारक बाद दी और तमाम बिरादरी के लोग भी उपस्थित होकर गले मिले और मुबारक बाद दी जिसमे मुस्ताक खा जालोर एडवोकेट अमरूदीन जालोर मुसेखा तूरा सुलेमान खा सायला मुस्ताक खा मेंगलवा आलम खा धुम्बदिया समसु खा धुम्बदिया व अमरु खा चेनपुरा जीवे खा जेरण सहमेत और भी लोग हाजिर हुए और सबने मुबारक बाद दी और फिर ढोल बाजे के साथ जलदाय विभाग जस्न मनाते हुए सारे उपस्थित लोगो ने खुशी मनाई
कोई टिप्पणी नहीं