मोतीराम बर के 27 वें जन्मदिन पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष का आभार व्यक्त किया
फलोदी।फलोदी मोतीराम बर के 27 वें जन्मदिन पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से कॉल मैसेज सोशल मीडिया के जरिए बधाई देने वाले सभी सज्जनों एंव साथियों का तहेदिल से हार्दिक आभार एवं आप सभी का आशीर्वाद स्नेह हमेशा मिलता रहे आपका मोतीराम बर वड़ जिला सगठन मत्री जिला फलोदी धन्यवाद् जिला अध्यक्ष फलोदी दुर्गाराम भील ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं