फैशन


 

Breaking News

सिरोही : सेवानिवृत्त शिक्षक मूल सिंह भाटी को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त शिक्षक मूल सिंह भाटी को दी गई भावभीनी विदाई 


भाटी हमेशा स्काउट के नौ नियमों पर चले - प्रधानाचार्य मनोहरलाल दहिया

पिंडवाड़ा - (हडमत सिंह पंवार)

नगर के बाबूलाल शिवलाल जोगातर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक मूल सिंह भाटी को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। पिंडवाड़ा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य मनोहर लाल दहिया की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक अश्विन सिंह राठौड़ ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होती है। परंतु इनके साथ जितने दिन भी मैंने कार्य किया बहुत कुछ इनसे सीखने का मौका मिला। राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में मूल सिंह भाटी की कमी खलेगी यह एक सच्चे शिक्षक के साथ कर्तव्यनिष्ठ स्काउट भी रहे हैं। इनके कार्यकाल में 16 स्काउट गाइड ने महामहिम राष्ट्रपति अवार्ड और लगभग 350 से अधिक स्काउट गाइड ने राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त किया जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है जिसके कारण आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पिंडवाड़ा ब्लॉक की स्काउटिंग को पहचान मिली है। शिक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह मेरे बड़े भाई के समान हैं हम इन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे। 

विद्यालय में विदाई समारोह के बाद उदयपुर रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्नेलमिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सी ओ स्काउट सिरोही एम आर वर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा, स्काउट अधिकारी प्रताप राम, सरूपाराम माली, रमेश लाल दहिया, शंकर लाल पुरोहित, गंगा सिंह इंदा, इंद्र रावल, शंकर लाल मेघवाल, मुकेश कुमार, बदाराम मेघवाल, कुणाल प्रजापत, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, मोहित अग्रवाल के सहित स्काउट गाइड केडेट्स उपस्थित थे।

इस मौके पर विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों में सुरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह डाबी, राजा राम, शंकर पटेल, दिनेश खंडेलवाल, सुखराज खंडेलवाल, लसाराम, रमेश कुमार, प्रकाश कुमार, रविन्द्र सिंह, हिंगलाज चारण, रवि गोयल, दौलत सिंह, नारायण पुरोहित, हनुमान प्रसाद, इलियाज, परबत सिंह भाटी, भावेश, गणेश अध्यापिका नेहा कटारा, हिना दवे, मीनू शर्मा विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिका छात्र- छात्रा व ग्रामीण अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं