सेवानिवृत्ति पर ग्रामीणों ने दी अनोखी विदाई
भीनमाल(विक्रम राठी) निकटवर्ती जुंजाणी के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवारत शिक्षक मोहब्बत सिंह राव के 38 वर्षीय राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह में ग्रामीणों ने राव को सेवानिवृत होने पर उपहार एवं बधाई व शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल जीनगर ने बताया कि राव लगातार 27 वर्षों से जुंजाणी स्कूल में सेवा दे रहे हैं। राव ने हमेशा विद्यालय में समर्पित होकर सेवा दी है। समारोह के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक मोबतसिह राव को घोड़ी पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन पहुंचे जहां से काफिले के साथ उनको घर तक विदा करने पहुंचे। विदाई समारोह में राव ने ग्रामीणों का आभार जताया। समारोह में कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य राजेश कुमार ने किया। इस दौरान व्याख्याता उत्तम राज अचार्य, प्रेम प्रकाश, मोहब्बत सिंह राव, छैलसिंह, सरपंच वरदाराम चौधरी, कावतरा सरपंच गजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच भीम सिंह, रेवत सिंह, अर्जुन सिंह, नारायण सिंह राव, विजय सिंह राव, विक्रम सिंह राव, बाबूलाल बिश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार, पवन व्यास, उत्तमसिंह राव, रेणु जीनगर, दीपिका चौधरी, विमला विश्नोई, प्रियंका बिश्नोई, भलवंती, सुशीला सहित ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं