फैशन


 

Breaking News

जालोर में घर के आगे खड़ी कार में लगी आग

जालोर में घर के आगे खड़ी कार में लगी आग

शहर के गौरव पथ रोड पर रात 2 बजे हुई घटना, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


जालोर (उजीर सिलावट) जालोर जिला मुख्यालय के तिलक द्वार पोल के पास से जाने वाले गौरव पथ रोड पर सोमवार की रात को घर के आगे खड़ी कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। फायर मैन प्रदीप कुमार ने बताया-सोमवार देर रात बारिश के बाद गौरव पथ रोड़ के किनारे घर के आगे खड़ी लक्ष्मण सिंह पुत्र जालम सिंह पटवारी की कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 2 बजे आग से कार के टायरों में अचानक बलास्ट हो गया। जिससे मोहल्ले में आस-पास रहने वाले लोग डर के मारे नींद से उठ कर घरों से बाहर आ गये। जिस पर देखा कि घर के आगे खड़ी मारुति शिफ्ट कार में आग लग गई। आग से कार पुरी तरह जल गई। फायर बिग्रेड चौकी प्रभारी दुर्गाप्रसाद ने सूचना पर मदनपुरी, सुरेश व प्रदीप कुमार मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

कोई टिप्पणी नहीं