बागोड़ा। मनराराम डगला : बागोड़ा 26 जनवरी को जय भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय और जय भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण मुख्य अतिथि जाेइताराम प्रजापत और संस्था अध्यक्ष पारसमल सोनी और संस्था प्रधान प्रभु दयाल स्वामी द्वारा किया गया एवं मंच संचालन गोवर्धन दान रावल द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे अभीभाषण के द्वारा संस्था प्रधान प्रभु दयाल स्वामी ने भामाशाहों को धन्यवाद अर्पित किया तथा गणतंत्र का महत्व समझाया तो वहीं श्री गौतम कुमार ओड ने छात्रों को देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की सीख दी। गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में परेड,मार्शल- आर्ट, जिमनास्टिक, और नाटक मंचन, गायन एवं नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया गया । विद्यालय में छात्र-छात्राओं को भामाशाहों ने मिष्ठान एवं अन्य पुरस्कार वितरण किये। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और पिछले वर्ष कक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।
विद्यालय में पधारे समस्त मेहमानों का साफा और हार पहनाकर बहुमान किया गया । हीरा कुमारी एंड पार्टी ने कैंसर नाटक का मंचन किया तो वही रजत रावल ने वीर शिवाजी पर गीत गाकर लोगों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम को देखने हेतु ग्राम वासी और अभिभावक गण मौजूद रहे तथा विद्यालय के अध्यापकगण श्रीमती विनोद देवी,रड़माराम,तरुण अग्रवाल श्रवण कुमार डांगी,गोवर्धन राम,चंपालाल, कर्णसिंह चारण,रविदास,रमेश कुमार,प्रिंशा राठौड़,दीपिका राठौड़,किरण, नाजरीन खातून श्रीमती पिंकी देवी और श्रीमती पंखी भी उपस्थित रहे।