सायला ( प्रियंक दवे ) : 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय खेल मैदान में रविवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह में एसडीएम सूरजभान बिश्नोई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 50 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी, भामाशाह, दानदाता, सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकारों और मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल थे। समारोह की विशेष आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। एसडीएम बिश्नोई ने परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी। इस वर्ष का एक विशेष आयोजन कस्बे में हुआ, जहां हर साल की भांति सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के सभी स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी , सीबीईओ भंवरलाल परमार , बीसीएमओ रघुनन्दन बिश्नोई , नगरपालिका चेयरमैन रजनी कंवर , पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सेकड़ो की संख्या में विद्यार्थीगण , नागरिकगण उपस्थित थे। वही पूरे उपखण्ड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।