भीनमाल (विक्रम राठी) : शहर में राष्ट्रीय व्यापार महासंघ के भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज माली द्वारा रविवार को बाबा ट्रैवल्स बस द्वारा दो बसों से 97 श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज दर्शनार्थ व स्नान के लिए रवाना हुए। प्रदेश की खुशहाली के उद्देश्य से तीर्थयात्रा करने वाले सभी यात्रियों को रमेश लुकड़ सहित हरीश देवासी ने तिलक कर माला पहनाकर रवाना किया।
यात्रा प्रमुख पुखराज गहलोत ने बताया कि 5 दिवसीय यात्रा में पुखराज परमार, भंवरलाल पावली, खेताराम माली, गिमाराम सोलंकी, अदराराम गहलोत सहित 97 यात्री रवाना हुए। जो वृंदावन, मथुरा, मेहन्दीपुर बालाजी सहित विभिन्न धार्मिक स्थानों के दर्शन के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर मौनी अमावस्या को त्रिवेणी में स्नान भी करेंगे। हीरालाल माली ने कहा कि ऐसी यात्राएं मन में ईश्वर के प्रति आस्था को मजबूत करती है।
प्रयागराज में होंगे विशेष धार्मिक अनुष्ठान
जगदीश प्रजापत ने कहा कि महाकुंभ के इस अवसर पर प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर पितृ शान्ति के लिए हवन, विशेष पूजा, अनुष्ठान आदि आयोजित किए जाएंगे। जरूरतमंदों को दान, दक्षिणा भी दी जाएगी।