जालोर (उजीर सिलावट ) : जिले में 1 से 31 जनवरी तक ‘परवाह’ थीम पर चलाए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के दौरान वाहन चालकों व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया तथा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का समापन समारोह जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी जालोर ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि समापन समारोह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। वही सड़क सुरक्षा संबंधित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों व कार्मिको को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल ओमसिंह शेखावत, आरसीएचओ डॉ. राजकुमार, शिक्षा विभाग, परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारी-कार्मिक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।