राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण, सुविधाओं में कोताही न बरतने के निर्देश


जालोर (उजीर सिलावट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून के निर्देशन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद ने शुक्रवार को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विधि से संघर्षरत बालकों, किशोरों एवं शिशुओं को नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने बालकों से संवाद कर उनके प्रकरणों की जानकारी ली और जिन मामलों में अब तक अपील या जमानत दायर नहीं की गई, उनमें शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

भोजन, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विशेष जोर

निरीक्षण के दौरान सचिव ने रसोईघर का दौरा कर भोजन व्यवस्था की जानकारी ली और इसे अधिक स्वच्छ और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने बालकों के रहने के कक्षों और रसोईघर की साफ-सफाई प्रतिदिन उच्च स्तर पर सुनिश्चित करने के आदेश दिए। सचिव ने कहा कि मौसम परिवर्तन को देखते हुए बालकों एवं शिशुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए और यदि कोई बीमार हो तो उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बालकों से मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और बाल अधिकारों एवं विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सचिव ने बालकों के कल्याण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और सम्प्रेषण गृह में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने पर जोर दिया।


और नया पुराने