जालोर (उजीर सिलावट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जालोर के अपर एवं सचिव के आदेशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा मोबाइल बस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया।
ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी
अभियान के तहत पीएलबी/अधिकार मित्र फारुख खान मेहर ने भागली सिंदलान, रेवत, कलापुरा, डगातरा, बाकरा रोड, सरत, चुरा, साथू, बागरा, आकोली सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान पैम्फलेट वितरित कर ग्रामीणों को विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इन विषयों पर दी गई जानकारी
नालसा की योजनाएं एवं टोल फ्री नंबर 15100, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, भरण-पोषण एवं महिलाओं के अधिकार, महिला पोषण अधिनियम एवं कार्यस्थल पर उत्पीड़न के कानून, नागरिकों के मूल अधिकार, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अन्य विधिक सेवाएं, ग्रामीणों ने लिया जानकारी का लाभ मोबाइल बस वाहन के माध्यम से चलाए गए इस अभियान में बस चालक श्रवण सिंह और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे कानूनी सहायता और जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।