स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान: प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी


30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा अभियान
 
जालोर (उजीर सिलावट) : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ दिवस 30 जनवरी गुरूवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभांरभ किया गया। जिसके तहत स्वास्थ्य भवन जालोर में कुष्ठ रोग जागरूकता प्रचार वाहन को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार बाजिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजकुमार बाजिया ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक  आयोजित किया जाएगा। इस बार की थीम ‘‘आईए सब मिलकर जागरूकता बढाएं, भ्रांतियों दुर करें तथा यह सुनिश्चित करे कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छुट न जाए’’ पर जिले भर में जागरूकता रैली, ग्राम सभाओं, चिकित्सा संस्थानों, विद्यालयों महाविद्यालयों आदि में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

और नया पुराने

Column Right

Facebook