पूर्व मंत्री बिश्नोई बोले- हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सांचौर (उजीर सिलावट) : जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में ग्रामीणों का गुरुवार को 33वें दिन धरना जारी रहा। इस दौरान कोड़ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला निरस्त करने के आदेश को रद्द करके जिला वापस बहाल करने की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर जिला निरस्त करके सांचौर की जनता के साथ अन्याय किया है। अब सांचौर की जनता ने कोर्ट की शरण ली है। अब जिला रद्द करने के मामले में कोर्ट से उम्मीद है कि हमारे साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के धरने का असर होना शुरू हुआ है। सरकार ने सांचौर में एडीएम कार्यालय खोला है, लेकिन हम जिला कलेक्टर बैठने से पहले कोई समझौता नहीं करेंगे। धरने को रुडाराम कोली, प्रभुराम मेगवाल, अम्बाराम प्रजापत, करवाड़ा पूर्व सरपंच वरधाराम देवासी ने कहा कि कहा कि सांचौर जिले को किस आधार पर निरस्त किया गया। यह सरकार क्यों नहीं बता पा रही है। सूचना अधिकार में जानकारी मांगने पर गोपनीय होने का हवाला देते हुए सूचना देने से मना किया जा रहा है। यह सरकार की हठधर्मिता है। ऐसी हठधर्मिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट भीमाराम चौधरी ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के लोग धरने में शामिल होंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान केशाराम मेहरा धमाना, पीराराम देवासी फालना, किशनलाल लोल बावरला, किशनलाल देवासी ठेलिया, रतनाराम देवासी ठेलिया, मफाराम रावना राजपूत, उम्मेदाराम पुरोहित, रावताराम कोड़, किशनलाल देवासी, लीलाराम पहाडपुरा, भागीरथ कुराडा राजीवनगर, दयाराम मेघवाल, रुग्नथाराम पुनिया बी धानी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।