रामदेवरा में शुक्ल पक्ष की दूज पर उमड़े श्रद्धालु, एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के किए दर्शन, बड़े वाहनों के प्रवेश से लगा जाम


 
रामदेवरा :  रामदेवरा में माघ माह की शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। 3 घंटों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। वहीं बाबा की समाधि को श्रवण मुकुट से सजाया गया। बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की। गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी और झूला पालना के भी दर्शन किए। दूज के अवसर पर सुबह अभिषेक के बाद बाबा की समाधि पर परंपरागत रूप से श्रवण मुकुट  स्थापित किया गया। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और शृंगार आरती में भाग लिया। भारी भीड़ के कारण कस्बे में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। नियमों के विपरीत बड़े वाहनों और बसों के कस्बे के अंदर प्रवेश से चाचा चौक और मेला चौक तक का क्षेत्र जाम से प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को अपने वाहन निकालने में काफी समय लगा। रामदेवरा बाजार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ से विशेष रौनक देखी गई।
 
3 घटें में सड़कें हुई जाम
 
धार्मिक नगरी रामदेवरा में रात्री में 12 बजे से सुबह 3 बजे तक एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालु पहुंचे और वीरान दिख रही रामदेवरा की सड़कें श्रद्धालुओं और वाहनो से अटी नज़र आई। दूज के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति के द्वारा सुबह 3.30 बजे ही समाधि समिति के पट खोल दिए गए। आम दिनो में बाबा की समाधि के पट सुबह 4.30 बजे खोले जाते है। आज पूरे दिन में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन करेंगे।

और नया पुराने