पाक नागरिक को बाड़मेर बॉर्डर से वतन वापसी


प्रेमिका मिलने के दौरान परिजनों ने देखा तो भागकर बॉर्डर क्रास कर पहुंचा भारत
 
बाड़मेर :  पाकिस्तान से भागा प्रेमी सरहद पार कर भारत में घुसने के करीब 5 माह बाद बाखासर बोर्डर (बाड़मेर) से पाकिस्तानी रेंजर्स को शनिवार को सौंपा जा रहा है। इससे पहले बाड़मेर पुलिस ने इसका मेडिकल करवाकर बीएसएफ को सौंपा था। सीमा सुरक्षा बल दिल्ली की ओर से परमिशन मिलने के बाद पाक नागरिक की वतन वापसी हो रही है। देर शाम तक उसको सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी नागरिक जगसी कोली 25 अगस्त को इंडिया आ गया था। जिसे पकड़कर बीएसएफ और पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेसियों की ओर से पूछताछ की गई। उसमें कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि होना नहीं पाया गया। लड़की के प्यार के चक्कर में परिवार के लोगों ने देख लिया। इसके बाद वहां पर सुसाइड करने का प्रयास किया गया। वहां से भागकर इंडिया आ गया था। पूछताछ के बाद निर्णय लिया गया कि कानून में प्रावधान है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होने पर पुश बैक करने का प्रावधान है। 5 नवंबर को बाखासर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। अब शनिवार को बाखासर पुलिस ने मेडिकल करवाकर उसको बीएसएफ को सुपुर्द कर दिया। बीएसएफ डीआईजी राज कुमार बस्साटा ने बताया- दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद आज जगसी कोली को बाखासर बॉर्डर से पाक रेंजर्स को सुपुर्द किया जा रहा हे। फिलहाल डॉक्यूमेंट की कार्रवाई चल रही है।
 


लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ जाने से इनकार किया
 
25 अगस्त 2024 को पकड़े गए जग्सी कोली पाकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का रहने वाला है। यह गांव बॉर्डर से 35 किलोमीटर दूर है। थारपारकर जिले में ही नवातला बॉर्डर से 7 किमी दूर उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड का घर पाकिस्तान के थारपारकर के घोरामारी में है। 2020 से ही अफेयर चल रहा था। 24 अगस्त की रात जग्सी अपनी गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गया था। जग्सी ने लड़की से कहा कि चलो भाग चलते हैं। इससे लड़की ने इनकार कर दिया था। इतने में लड़की के घरवालों को भनक लग गई। जग्सी वहां से भाग निकला।
 
सुसाइड की कोशिश की, बच गया
 
पुलिस पूछताछ में जग्सी ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने घर से भागने से इनकार किया तो दिल टूट गया। उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया। लड़की के घर से भागते समय उसकी चुन्नी वह ले आया था। इसी चुन्नी को गले में बांध लिया और किसी पेड़ के डाल से लटककर सुसाइड करने की कोशिश की थी। सुसाइड से पहले ही वह डाल टूट गई और जग्सी मरने से बच गया था। इसे आशंका थी कि लड़की के घरवाले पीछा कर रहे होंगे। उनसे बचने के लिए 24 अगस्त की रात करीब 12 बजे अंधेरे में जग्सी पैदल ही बॉर्डर के पास आ गया। यहां से भारत-पाक सीमा के नवातला बॉर्डर की तारबंदी पार कर वह भारतीय सीमा (बाड़मेर) में पैदल ही दाखिल हुआ। वह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा पहुंच गया था।

और नया पुराने