संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित रूप से निस्तारण करें-जिला कलक्टर


साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
 
जालोर । जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों, एफ.आर. प्रोजेक्ट, ई.आर. प्रोजेक्ट, डी.आर. प्रोजेक्ट, सीलू-जैसला-भाटकी परियोजना सहित शहरी क्षेत्रों के लिए पेयजल योजना अमृत 2.0 की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलेभर में सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा जारी किए गए घरेलू विद्युत कनेक्शन, आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे तहत 33 केवी फीडर एवं जीएसएस निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सुदृढ़ विद्युत प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
 
 
 टाउन हॉल के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की
 
 उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से ‘‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’’ अभियान के अंतर्गत वर्तमान तक लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल की जानकारी ली। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर संचालित आश्रय स्थलों (रैन बसेरों) की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया साथ ही टाउन हॉल के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की।  जिला कलक्टर ने प्रधामंत्री सूर्यघर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डीबीटी वाउचर योजना सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अधिकाधिक संख्या में इन योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
 
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
 
जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाडा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनाराम, विश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भेराराम, नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने