रेप पीड़िता के परिजनों ने हमला किया, पत्थर फेंके


एफआईआर से आरोपी का नाम हटाए जाने पर नाराज थे; 3 थानों की पुलिस का जाब्ता तैनात
 
भरतपुर : भरतपुर में आरोपियों के कमेंट से परेशान रेप पीड़िता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस बीच पुलिस ने एफआईआर से कुल चार में से 3 आरोपियों के नाम इन्वॉल्वमेंट नहीं मिलने पर हटा दिए। जिससे गुस्साए पीड़िता के परिजनों ने 3 में से एक व्यक्ति के घर पर आज पत्थर फेंक और लाठियों से हमला कर दिया। उच्चैन सीओ अनिल डोरिया ने बताया- आज सुबह 9 बजे सूचना मिली थी कि मृतका के परिजनों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया। घर के बाहर खड़ी बाइक भी तोड़ दी। उच्चैन थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतका के परिजनों से समझाइश कर शांति कायम की। फिलहाल मौके पर उच्चैन थाना पुलिस का जाब्ता समेत गहनौली मोड़ थाना, लखनपुर थाना और भरतपुर पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात है। मृतका के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। पीड़िता के पति के अनुसार- कल(रविवार) को एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पति ने बताया था की गांव के ही 4 लोगों ने उसकी 30 साल की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत उसने 26 अक्टूबर 2024 को उच्चैन थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच करते हुए 2 महीने पहले एक आरोपी को जेल भेज दिया था। बाकी 3 आरोपी बाहर थे और वे लगातार उसकी पत्नी को उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित कर रहे थे। शादी समारोह में भी कमेंट करते थे, जिससे परेशान होकर रविवार को महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीनों आरोपियों की घटना में लिप्तता नहीं मिलने पर उनके नाम एफआईआर में से हटा दिए गए हैं।
 
महिला के पति ने थाने में दी शिकायत
 
पीड़िता के पति ने कल(रविवार) उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज मीणा को शिकायत दी थी। बताया कि उसके पड़ोसी ने चोरी छुपे उसकी पत्नी के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी और उसके साथियों ने मेरी पत्नी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत मैंने 26 अक्टूबर 2024 को दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 1 आरोपी को 2 महीने पहले गिरफ्तार कर लिया। वह अभी भी जेल में है। FIR में जिन 3 और लोगों का नाम लिखवाया गया था, वह अभी बाहर हैं। वह लगातार मेरी पत्नी को धमकाते आ रहे थे। उन्होंने मेरी पत्नी को धमकी दी थी। कहा था कि तू केस को वापस ले, नहीं तो हम तुझे उठाकर ले जाएंगे और बाजार में नीलाम कर बेच देंगे। तेरे बच्चे और पति को जान से मार देंगे।
 
आज हुआ महिला के शव का पोस्टमॉर्टम
 
तीनों लोगों ने मेरी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था। 19 जनवरी को घर के सभी लोग कस्बे में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान पीछे से तीनों लोग घर पर आए और मेरी पत्नी को उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे। मेरी पत्नी उन लोगों के अत्याचारों को सहन नहीं कर सकी और उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। तीनों लोगों को मेरे घर से भागते हुए पड़ोसी ने देख लिया। इसके बाद जब पड़ोसी महिला तुरंत हमारे घर गई तो वहां मेरी पत्नी फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। सूचना पर हम सभी घर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर उच्चैन अस्पताल लेकर पहुंचे। उच्चैन से मेरी पत्नी को आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव का सोमवार सुबह 12 बजे पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। फिलहाल महिला के शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।

और नया पुराने