जोधपुर में पुलिस के सामने लगे लॉरेंस जिंदाबाद के नारे

 


 खेजड़ी कटाई के विरोध में मुख्य बाजार 6 घंटे बंद; बोले- वन अधिनियम में संशोधन करे सरकार
 
जोधपुर :  सोलर कंपनियों के राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी काटने के विरोध में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से जोधपुर बंद का आह्वान किया गया। खेजड़ी बचाओ रैली के दौरान इसमें शामिल हुए युवाओं ने लॉरेंस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस उन्हें आगे चलने का इशारा करती रही। ठीक 24 दिन पहले बिश्नोई महासभा की बीकानेर रैली में भी लॉरेंस के समर्थन में पोस्टर लहराए गए थे। रैली के दौरान जोधपुर के मुख्य बाजार 6 घंटे बाद 2 बजे खुले। व्यापारियों ने स्वेच्छा से बिश्नोई महासभा को अपना समर्थन दिया। 
 
वन-अधिनियम संशोधन को बदलने की मांग
 
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया के नेतृत्व में आज बंद का आह्वान किया गया था। जो सफल रहा, सरकार को सालों पुराने वन अधिनियम में संशोधन करना चाहिए। पेड़ों को काटने वालों को कठिन दंड देना चाहिए। शहर के त्रिपोलिया बाजार, घंटाघर, नई सड़क सहित सरदारपुरा और आसपास के इलाकों में बंद का असर देखा गया।
 

बोले- पेड़ों की कटाई रोकनी चाहिए
 
वहीं बंद में शामिल पर्यावरण प्रेमियों कहना था कि एक तरफ राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान कर रही है। दूसरी तरफ सोलर प्लांट को लगाने के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। जिसे पर्यावरण प्रेमी सहन नहीं करेंगे। इसलिए सरकार को इस मामले में उचित कदम उठाते हुए पेड़ों की कटाई रोकनी चाहिए। बंद को लेकर शहर के त्रिपोलिया बाजार, घंटाघर, नई सड़क सहित सरदारपुरा और आसपास की जगहों पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।
 
24 दिन पहले बीकानेर में लहराए थे लॉरेंस के पोस्टर
 

बता दें कि इससे पहले 26 दिसंबर को बीकानेर में भी लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद के नारे लगे थे। खेजड़ी काटने के विरोध में बिश्नोई महासभा ने बीकानेर बंद करवाया था। इस दौरान रैली में आए लोगों ने लॉरेंस के पोस्टर लहराए थे और जिंदाबाद के नारे लगाए थे। मामले को लेकर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई ने कहा था कि लॉरेंस के फोटो लगा पोस्टर लहराने वाले हमारे कार्यकर्ता नहीं हैं। इस आंदोलन से उनका कोई लेना देना नहीं है।
और नया पुराने