शांतिनाथ बालिका आदर्श विद्या मंदिर के नए भवन का लोकार्पण


महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनवाया नया भवन, योगी बालकनाथ भी रहे मौजूद
 
जालोर (उजीर सिलावट) : शहर के सिरे मंदिर रोड पर स्थित शांतिनाथ बालिका आदर्श विद्या मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण रविवार को गंगानाथ महाराज और योगी बालकनाथ के द्वारा फीता काट कर किया गया। शहर के कणियागिरी पर्वत के निकट स्थित शांतिनाथ बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के नवीन भवन का निर्माण सिरे मंदिर धाम के पीठाधीश्वर पीर गंगानाथ महाराज द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व गुरु की स्मृति को संजोए रखने के लिए गया है। इस दौरान स्कूल में सहयोग करने वाले व जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले भामाशाह का माला, साफा पहनकर व महाराणा प्रताप की प्रतिमा को भेंट देकर सम्मान किया गया।
 
ये भी रहे मौजूद
 
लोकार्पण समारोह में अतिथि के रूप में जालोर- सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, रमेश मुथा अध्यक्ष नाकोड़ा जैन तीर्थ, मनोहर पुंगलिया, दिनेश सोनगरा आदि शामिल हुए।

और नया पुराने