13 दिन से रास्ते के विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने दे रहे दम्पति का मामला सुलझा, माली युवा संघ का जताया आभार


जालोर (उजीर सिलावट) :  जिला मुख्यालय के करीब धल्डा पावटी जाने वाले रास्ते पर स्थित विनायक नगर के पास वाले रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे दम्पति पवनी देवी पत्नी पेकाराम को आपसी सहमति से न्याय दिलाया गया। जानकारी के अनुसार यह दंपति करीब 13 दिन से कलेक्ट्रेट पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसकी जानकारी माली युवा संघ के कार्यालय में दी गई। जिस पर तत्काल प्रभाव से माली युवा संघ ने सामने वाले पक्षकार से समझाइश कर मामले में राजीनामा करने के लिए कहा गया। जिस पर दोनों पक्षकारों को एक जाजम पर बिठाकर विवादित रास्ते का हल निकाले हुए दोनों पक्षों में राजीनामा करवाया गया। इसके पश्चात धरना स्थल पर माली युवा संघ व प्रशासन कि ओर से तहसीलदार बाबू सिंह, कोतवाली थानाधिकारी अरविंद राजपुरोहित ने दम्पति को जुस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। जिस पर दम्पति व तहसीलदार ने मामले को सुलझाने पर माली युवा संघ का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आर आई ज्ञानेश त्रिपाठी, कोतवाली के हेड कांस्टेबल करनाराम सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने