जालौर में अभय दास महाराज विवाद में नया मोड़,
गायत्री पीठ ने कथा आयोजन के लिए मांगी अनुमति
जालोर-(उजीर सिलावट) जिले में दो दिन पूर्व कथा वाचक अभय दास महाराज द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान के बाद उत्पन्न हुए तनावपूर्ण हालात अब एक नई दिशा में बढ़ते नजर आ रहे हैं। बायोसा माता मंदिर के निकट स्थित एक मजार को लेकर दिए गए बयान में, कथित रूप से श्री मंदिर जालौर के शांतिनाथ अखाड़े से जुड़े संतों के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। इस बयान के विरोध में संत समाज और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा गया था, जिससे जिले में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी। इस बीच अब अभय दास महाराज की ओर से नरमी के संकेत मिले हैं। इसी क्रम में गायत्री पीठ, जालौर ने एक नया प्रस्ताव सामने रखा है। पीठ ने आगामी दिनों में अभय दास महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग की है। इसके लिए गायत्री पीठ ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को एक आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से कथा संपन्न कराने का आश्वासन भी दिया गया है। हालांकि, प्रशासन अभी इस आवेदन पर विचार कर रहा है। पिछली घटनाओं के चलते जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और सभी पहलुओं पर बारीकी से मंथन किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कथा की अनुमति देना कोई आसान निर्णय नहीं है। निर्णय से पहले कानून-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक संतुलन जैसे सभी आयामों पर विचार किया जा रहा है। इधर, जिले में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक और धार्मिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। आगामी निर्णय पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं — क्या प्रशासन आयोजन की अनुमति देगा या फिलहाल इस पर रोक जारी रखेगा, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।