बोस की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साईकिल वितरण व पौधरोपण कार्यक्रम, शेरगढ़ में 30 दिव्यांगों को ट्राई साईकिलें मिलीं, विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने किया संबोधन


बोस की पुण्यतिथि पर दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साईकिल वितरण व पौधरोपण कार्यक्रम

शेरगढ़ में 30 दिव्यांगों को ट्राई साईकिलें मिलीं, विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने किया संबोधन


उमेद सुथार, जोधपुर ग्रामीण। शेरगढ़। उपखंड क्षेत्र की विकास पंचायत रामनगर निवासी भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय चौथाराम बोस की 12वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकार विभाग और ग्रामीण चेतना संगठन शेरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास शेरगढ़ में दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साईकिल वितरण और पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

30 दिव्यांगों को मिली ट्राई साईकिलें

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने की। इस दौरान कुल 30 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क ट्राई साईकिलें वितरित की गईं। साथ ही छात्रावास परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

श्रद्धांजलि और प्रेरक संबोधन

विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने इस अवसर पर भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा स्व. भूतपूर्व सैनिक चौथाराम बोस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा— “देश की सेवा करने वाले वीर आत्माओं को सादर नमन। स्व. चौथाराम बोस की पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र भीखाराम बोस द्वारा गरीब और दिव्यांगों की सेवा हेतु किया गया यह कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत है। हमें इस पहल से सीख लेकर परमार्थ और सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।” न्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुँचना चाहिए, ताकि गरीब और पात्र परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

समाजसेवी की मांग

समाजसेवी पपुराम बोस ने इस अवसर पर छात्रावास में आवश्यक सुविधाएँ बढ़ाने और विद्यार्थियों के लिए सीटों में विस्तार की मांग रखी।

गणमान्य लोगों की मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रधान श्रवणसिंह जोधा, रामगढ़ सरपंच (प्रशासक) मुलाराम, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्रसिंह राठौड़, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जालमसिंह महेचा, पूर्व प्रधानाचार्य खीमाराम परमार, छात्रावास अधीक्षक भंवरलाल, कनिष्ठ लिपिक जितेंद्र कुमार, भोलाराम परमार, घमंडाराम बोस, राजेश परमार, समाजसेवी पपुराम बोस, पत्रकार दिनेश परमार, भीखाराम बोस, कमल किशोर बोस, नरेश परमार, इंद्र शर्मा, असकर खान, नरपतसिंह, गंगासिंह, ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीण बामनियाँ, अर्जुनसिंह, जीडी अनिल व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए दिव्यांगजनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और नि:शुल्क ट्राई साईकिल पाकर हर्ष व्यक्त किया।





और नया पुराने