ग्रामीणों ने एक घायल हिरण को बचाया



ग्रामीणों ने एक घायल हिरण को बचाया 

उमेद सुथार जोधपुर ग्रामीण।

 शेरगढ़ । उपखण्ड की ग्राम पंचायत सोईन्तरा में जांगूओ की ढाणी के पास मंगलवार रात को कुत्तो ने एक हिरण को घायल कर दिया। जिसे ग्रामीणों ने हिरण का प्राथमिक उपाचार कर रात भर अपने पास रखा। मदन सियाग ने शेरगढ़ वन विभाग को सूचना दी अशोक गोपाराम मुकनाराम बाबूराम जांगू आदि ग्रामीणों की मदद से वन विभाग टीम शेरगढ़ खरताराम को सुपुर्द कर दिया।


और नया पुराने