तख़तगढ़ में जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य धूम, ठाकुर चौक में गूंजे जयकारे

 तख़तगढ़ में जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य धूम, ठाकुर चौक में गूंजे जयकारे



रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा

तख़तगढ़, । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तख़तगढ़ नगर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। ठाकुर चौक पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में नगरवासी देर रात तक प्रभु भक्ति में लीन रहे। “चारभुजा ठाकुर की जय”, “नंद के घर आनंद भयो” और “जय कन्हैया लाल की” जैसे गगनभेदी जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जन–कीर्तन और झाँकियों से सजा ठाकुर चौक मानो स्वयं वृंदावन धाम का दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। नगर की माताओं–बहनों और युवाओं ने भक्ति रस से ओत-प्रोत भजनों पर झूमकर आनंद लिया। भक्तों का कहना था कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएँ जीवन को सत्य, धर्म और करुणा की राह पर चलने का संदेश देती हैं।



चढ़ावों की परंपरा निभाई

जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान गणेश चतुर्थी को लेकर विभिन्न चढ़ावों की बोलियां भी बोली गईं। किसी ने आरती का गुलाल लिया, तो किसी ने रथ की घुड़सवारी का चढ़ावा लेने का सौभाग्य पाया। इस अवसर पर भगवान गजानंद को रिद्धि–सिद्धि सहित घर ले जाने का चढ़ावा टास्कावास निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र वीरचंद सोनी परिवार ने लिया। राकेश एवं भरत पुत्र स्व. अशोक कुमार ने भी पूरे परिवार के साथ उपस्थित होकर पुण्य लाभ पाया।

कार्यक्रमानुसार आगामी गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानंद ठाकुर मंदिर से शोभायात्रा के साथ टास्कावास टॉवर के सामने विराजमान किए जाएंगे। आयोजन समिति ने नगरवासियों से इस पुण्य अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।



मटकी फोड़ प्रतियोगिता आज

धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज रविवार शाम रामदेव गली नाके पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। नगर के युवा साथी डीजे की धुन पर जोश और उत्साह के साथ मटकी फोड़ने वालों का उत्साहवर्धन करेंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

भव्य आयोजन में उमड़ा जनसमूह

कार्यक्रम में ठाकुर सेवा समिति के कार्यकारिणी पदाधिकारी – नरसाराम कुमावत, मनोज नामा, त्रिलोक सुधार, गणपतलाल सोमपुरा, मोहन मालवीय, हरीश सोनी, जीतू भाई चांदोरा, विनोद भाई सोलंकी, रामसिंह कंबावत, मनरूप सुथार, मोहनलाल सोनी, वीरा राम चौधरी, मोडाराम प्रजापत, जवानमल माली, रमेश सोनी, भरत दास वैष्णव, जेठमल टेलर सहित नगर की बहन–बेटियाँ, माताएँ, भाई और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

नगर का हर कोना भक्ति और उत्साह से सराबोर दिखा। झूमते-गाते श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी पर्व को यादगार बना दिया।

और नया पुराने