शिवपुरा में श्रद्धासुमन अर्पित चितलवाना मंडल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई

 शिवपुरा में श्रद्धासुमन अर्पित

चितलवाना मंडल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई




चितलवाना (प्रियंक दवे)। प्रदेश नेतृत्व, जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित तथा पूर्व सांसद देवजी पटेल के निर्देशानुसार शनिवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि चितलवाना मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम शिवपुरा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

श्रद्धांजलि सभा

भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश सेवा, राष्ट्रवाद और आदर्श राजनीति का अनुपम उदाहरण है।

कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

श्रद्धांजलि सभा में बूथ अध्यक्ष बाबूलाल माली सहित कानाराम, गिरधारी, मफाराम, भरत कुमार सेन, श्रवण कुमार, प्रागाराम, लीलाराम, गंगाराम, वादी, दशरथ कुमार, कमलेश कुमार, सवाई कुमार, कृष्ण कुमार प्रजापत, बुद्धाराम जाट, महेश कुमार, भागीरथ गर्ग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने