आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन, गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आवास भवन निर्माण की रखी गई नींव

 आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में भूमि पूजन

गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आवास भवन निर्माण की रखी गई नींव



भीनमाल   (विक्रम राठी)| स्थानीय रानीवाड़ा मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में सोमवार को भव्य भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भूमि पूजन का आयोजन परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ हुआ। कार्यक्रम में लघु भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द गुप्ता, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार मोदी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, भाजपा नेता रमेश राजपुरोहित एवं भाजपा युवा नेता मनोज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।



भाजपा व सामाजिक क्षेत्र के अनेक दिग्गज रहे शामिल

समारोह में भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी, नरिंगाराम पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमराज बोहरा, पूर्व उपाध्यक्ष जयरूपाराम माली, सेवानिवृत तहसीलदार शंकरलाल पुरोहित, सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी राव दलपतसिंह ओपावत, भंवरलाल कानूनगो, प्रताप पुरोहित, भरतसिंह राव, अधिवक्ता बालूराम चौधरी, परसराम कंसारा, नगराज पुरोहित, रतनलाल अग्रवाल, नरेंद्रसिंह गोहिल, सुरेश पारीक, भीनमाल नगर अध्यक्ष प्रवीण एम. दवे, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र सोलंकी, पूर्व सरपंच हरजीराम चौधरी, नरेंद्र आचार्य, उर्मिला खंडेलवाल व प्रमोद दवे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व शिक्षा प्रेमी उपस्थित रहे।



शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम

भूमि पूजन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर वर्षों से शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। आवास भवन निर्माण से विद्यार्थियों व स्टाफ को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस कार्य से विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाँ और सशक्त होंगी। उपस्थितजनों ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए नव निर्माण कार्य की सफलता और सुखद भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

और नया पुराने

Column Right

Facebook