जोधपुर में ऑयल पेंट गोदाम में लगी आग, धमाके हुए:फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां बुझाने में जुटी; नेचुरोपैथी सेंटर के मरीज दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट #jodhpur #jodhpurfire #accident #rangarang #oilpaintblast #jodhpurpolice #marudharaaina #Tminews



जोधपुर में ऑयल पेंट गोदाम में भीषण आग, ड्रम फटने से इलाके में दहशत

एयरफोर्स की दमकल और स्काई लेडर भी मौके पर, करोड़ों का नुकसान आशंका



जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में गुरुवार रात ऑयल पेंट के गोदाम और दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि ऑयल पेंट के ड्रम लगातार फटने लगे और धमाकों की आवाज़ें दूर-दूर तक सुनाई दीं। देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत लपटों में घिर गई।

रात करीब 9.45 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पास प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र (नेचुरोपैथी सेंटर) की गली में स्थित “रंगा सागर” नामक दुकान और गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लोर से लेकर तीसरी मंजिल तक पूरा गोदाम जल उठा।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 दमकलें, स्काई लेडर यूनिट और एयरफोर्स की एक दमकल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। हालात इतने भयावह थे कि कुछ समय के लिए दमकल कर्मियों को भी पीछे हटना पड़ा।



पुलिस ने मुख्य सड़क को बंद कर दिया, वहीं आरएसी और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास के घरों से लोग सड़कों पर निकल आए।

गोदाम में बड़ी मात्रा में ऑयल, स्पिरिट और केमिकल ड्रम रखे थे, जिनके फटने से कई बार जोरदार विस्फोट हुए। आग की लपटें दूर तक नजर आईं। हादसे की सूचना पर प्रतापनगर एसीपी रविंद्र बोथरा, पुलिस अधिकारी और नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया।



पास में स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती मरीजों को सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत दूसरे ब्लॉक में शिफ्ट किया गया, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो।

फायर ब्रिगेड की टीमें देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहीं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है, मगर लाखों-करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


और नया पुराने

Column Right

Facebook